- लगातार चोरी की घटनाओं के बावजूद चोरों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम
- अभी कुछ दिन पूर्व ही गोकना गंगा घाट से हुई थी अष्ट धातु की मूर्तियों की चोरी
रायबरेली (अमर चेतना) ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा में बेखौफ हथियार से लैस बदमाशों ने परिजनों को बन्दी बनाकर बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें की आज रात बहेरवा निवासी उमेश शुक्ल के घर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों के जाने के बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिरहाल पुलिस छानबीन कर रही है। पीड़ित ने जानकारी दी कि नगदी व जेवरात सहित लगभग पांच लाख की चोरी हुई है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही कोकना गंगा घाट से अष्टधातु की मूर्ति सहित 6 मूर्तियों की चोरी की गई थी लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। मूर्तियों की चोरी के बाद से लगातार बेखौफ बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। अब देखने वाली बात यह होगी कि ऊंचाहार पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कस पाती है या नहीं।