Thursday , April 10 2025

कट्टे की बल पर किशोरी का अपहरण करने का आरोप, पिता ने की शिकायत

ऊंचाहार, रायबरेली। गांव में बने सामुदायिक शौचालय में शौच करने गई के लिए गई किशोरी को पड़ोसी गांव निवासी दो युवकों ने अपहरण कर लिया। पिता ने अपहरण बेटी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में नमाजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

एक गांव निवासी युवक का आरोप है कि बीते 20 अक्टूबर की सुबह उसकी दोनों बेटियां घर से कुछ दूरी पर बने सामुदायिक शौचालय में शौच करने के लिए गई थी। रास्ते में उन्हें पड़ोसी गांव निवासी दो युवक जो पहले से ही घात लगाए बैठे थे। बेटियों के उनके पास पहुंचते ही दोनों युवकों ने तमंचे के बल पर छोटी बेटी का अपहरण कर बाइक से उसे कहीं उठा ले गए। भागती हुई बड़ी बेटी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। अपहृत किशोरी के पिता ने कोतवाली पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।