फतेहपुर। सपा का सूपड़ा पहले ही साफ हो चुका था, अब सपा का काम खत्म हो चुका है। मोदी-योगी के आगे कोई नहीं चलेगा, न ही किसी की दूर-दूर तक आने की संभावना नहीं बची है। उक्त विचार शनिवार को इन्वेस्टर समिट की बैठक में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 37 साल बाद दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर यह संदेश दे दिया था कि जनता को सिर्फ विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले देख लें कि धमकी देने वाले समाजवादी पार्टी को जनता ने सबक सिखा दिया है।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए हैं। डाक बंगले में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित के कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।