Monday , December 23 2024

फतेहपुर: किसान की धारदार हथियार से हत्या

फतेहपुर। जिले में शनिवार को खेतों की रखवाली कर रहे किसान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। आरोप है कि देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से किसान की हत्या की है। पुलिस ने फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थरियांव थाना क्षेत्र के तलकापुर गांव निवासी छत्रपाल पासवान (65) खेती-किसानी करता था। गांव के बाहर खेतों में उसका नलकूप है। वह नलकूप में रह कर खेतों की रखवाली करता था। सिर्फ खाना खाने या जरूरी काम से ही घर आता-जाता था। रोज की तरह कल शाम छत्रपाल खाना खाकर नलकूप चला गया था। शनिवार सुबह जब काफी देर घर नहीं आए तो पुत्र श्याम बाबू नलकूप गया, जहां देखा कि पिता का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। बड़े भाई रामबाबू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बुजुर्ग की हत्या की खबर पूरे गांव को हो गई। परिजन रोते-बिलखते नलकूप पहुंच गए।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। मृतक के सिर और सीने में घाव के कई निशान मिले हैं। आरोप है कि किसान सोने की अंगूठी और गले में चेन पहने था, जो गायब है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।