Monday , December 16 2024

फतेहपुर: व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या

फतेहपुर। जिले में सोमवार को एक व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है।
बिंदकी कोतवाली व कस्बा के मोहल्ला महाजनी गली में बीती रात करीब 1:30 बजे व्यापारी अमित गुप्ता (36) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि व्यापारी अमित गुप्ता पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहकर मिड डे मील बनाने की फैक्ट्री लगा कर व्यवसाय करता था। वह छह दिन पूर्व अपने घर बिन्दकी कस्बा आया था। वहीं पत्नी पूनम देवी, बेटे अर्पित और आठ साल की बेटी परी के साथ रविवार को मुंबई से आई थी। अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के दूसरी मंजिल के एक कमरे में सो रहे थे। तभी धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या कर दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।