सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। उधर घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइनटोला मुहल्ला निवासी मो0 इमरान कार का गैरेज खोले है। शनिवार की रात वह कचेहरी के समीप स्थित अपने एक मित्र के घर कार की डील करने गया था। डील करके वह वापस बाइक द्वारा घर जा रहा था। जैसे ही वह पथरकटा चैराहे के समीप पहुंचा तभी कुछ अराजकतत्वों ने उसे रोक लिया और शराब पीने केे लिए पैसा मांगने लगे। जब उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तो दबंगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। उधर घायल के भाई मो0 इमरान ने पथरकटा निवासी जानी परिहार व रिशु द्विवेदी समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दो नामजद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।”