Monday , December 23 2024

नोएडा में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का हंगामा

नोएडा में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। वे दादरी के विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस बात को लेकर किसान नाराज हो गए। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।

बता दें कि दो महीने से किसान एनटीपीसी दादरी पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए। उनके गांवों का विकास किया जाए। साथ ही उन्हें रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा मुहैया कराई जाए।