किसानों पे हो रहे अन्याय और धाँधली के खिलाफ भारतीय हलधर किसान यूनियन ने बनाई रणनीति
महोबा [अमर चेतना] भारतीय हलधर किसान यूनियन जिला कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक राम कुंड मंदिर परिसर में आयोजित की गई ।जिसका संचालन जिला कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा ने किया , बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सचिव दिलीप भदौरिया तथा बुंदेलखंड सचिव राजेंद्र सिंह परिहार उपस्थित रहे ,बैठक में आगामी 28 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वाहन पर एटा में अखिल भारतीय किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए जिला कार्यकारिणी टीम के 27 जनवरी को शामिल होने हेतु निकलने पर सहमति बनी इसके साथ ही बैठक में जिला महोबा में किसानों के साथ हो रहे अन्याय एवं धांधली पर किसान यूनियन विशेष रणनीति के तहत कार्य करेगी ।
चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
संस्था के मुख्य पदाधिकारियों द्वारा एक कोर कमेटी का गठन करते हुये निर्देश जारी किये गये कि कमेटी गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं पर बात करे इसके साथ ही सदस्यता अभियान भी शुरू करे जिससे बड़ी संख्या में किसान भारतीय हलधर किसान यूनियन के साथ जुड़ सकें जिससे संगठन अपनी ताकत बड़ा कर किसानों की आवाज बुलंद करे ।बैठक में जानकारी में आया कि किसानों से जुड़े हुए विभागों द्वारा अनियमितता बरतते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया जा रहा जिसके लिये संस्था ने तय किया कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों तथा विभागों के खिलाफ आंदोलन शुरू किए जायेंगे ।जिले में खनिज माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध एवं गैरकानूनी तरीके से किये जा रहे खनन का विरोध किया जायेगा , सरकारी खरीद केंद्रों में किसानों के साथ हो रही धांधली पर अंकुश लगाने की जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की जायेगी।जिला पंचायत,लघु सिंचाई विभाग,नमामि गंगे सहित क्रषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर किसानों को पारदर्शिता पूर्ण लाभ मिले।जिले में हो रही हरे बृक्षों की कटान पर भी रोक लगाने हेतु मांग की जायेगी, इसके साथ साथ और भी गम्भीर मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार के साथ जिला प्रमुख महासचिव शंतराम त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेंद तिवारी, महोबा तहसील अध्यक्ष यूवा शिशुपाल सिंह परिहार, महोबा तहसील सचिव यूवा अरविंद सिंह,कुलपहाड़ तहसील अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, यूवा तहसील अध्यक्ष शिवम सिंह चंदेल, कुलपहाड़ तहसील प्रमुख महासचिव ऋषि दिक्षित सहित संतोष पांडेय,छोटू चंदेल सहित शामिल हुए।