Sunday , April 13 2025

संदिग्ध अवस्था में किसान की मौत

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इटरा में खेत गये 58 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इटरा गांव निवासी सउनी का पुत्र घसीटे लाल मंगलवार की दोपहर खेत गया था, लेकिन घर वापस नही लौटा तभी गांव के कुछ लड़के बकरी चराने के लिये गये थे तो खेत में घसीटे को पड़ा देख तो लड़को ने घर आकर बताया जिसपर परिजन मौके पर पहुंचे जहां घसीटे को मृत पाया तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण ज्ञात हो सकेगा।