Monday , December 23 2024

विश्वनाथ के बसपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जताया हर्ष

फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय पदाधिकारियों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। आबूनगर वार्ड के सभासद राम बहादुर पाल के नेतृत्व में मिठाई बांटी गई। सभासद राम बहादुर पाल ने कहा कि बहनजी पाल समाज के बेटे को देश के सबसे बड़े राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पाल समाज का गौरव बढ़ाया आने वाले नगर निकाय व लोक सभा चुनाव में पाल समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में मो. आसिफ एडवोकेट ने कहा कि पार्टी में सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है। आज लोग बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व की ओर देख रहे हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जगदीश पासी, विधानसभा अध्यक्ष धीरज कुमार बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, राम बहादुर पाल, सचिन पाल, बब्लू पाल, अनुज पाल, सुरेश पाल, राहुल पाल, नरेश, बलराम, अजय पाल, नरेश पाल, कुलदीप पाल, विश्नु पाल आदि मौजूद रहे।