Thursday , April 17 2025

पूर्व प्रधान कभी भी मेरे पति की करवा सकते हैं हत्या

रिपोर्ट : सचिन तिवारी

  • पुलिस पर महिला ने लगाया आरोप, कहा तहरीर देने के बाद भी जगतपुर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

 

रायबरेली : जगतपुर कोतवाली पुलिस लगातर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में है। चाहे रिश्वतखोरी का मामला हो या पुलिस की कार्यशैली का मामला रहा हो । अभी कुछ दिन पूर्व ही जगतपुर कोतवाल पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया था। अब जगतपुर कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे नवागंतुक कोतवाल के सामने अपराध को नियंत्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी सामने होगी। क्षेत्र में छोटभाइए नेताओं का आतंक चुनाव के नजदीक आने से दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे मती सिंह रूझइया गांव का है। गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पूर्व प्रधान मो. याकूब उर्फ कयूम पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया की मो. याकूब मेरे पति की हत्या की साजिश कर रहे हैं। उनकी बातों को हमने साजिश करते हुए साफ साफ सुना है। वो भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे थे। महिला ने तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से पति के प्राण रक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक दमदार रसूख के चलते कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पार कोई कार्यवाही नहीं की हैं जबकि आरोपियों द्वारा साजिश रचने का ऑडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह है जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और जिले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार अपराध को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते वहीं जगतपुर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली लगातार पुलिस विभाग और कानून व्यवस्था बनाए रखने में राह का रोड़ा साबित हो रही है। अब देखने वाली बात होगी की जिम्मेदारी संभालने के बाद नए कोतवाल अरोपियों पर क्या कार्यवाही करते हैं।