फतेहपुर। सोमवार को राष्ट्र कवि सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज बिंदकी में विधिक जागरुकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर्णा त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने मौलिक अधिकारो के प्रति सचेत रहना चाहिये और आत्म विश्वास के साथ अपने कार्य में लगे रहना चाहिये तभी सफलता एक दिन अवश्य प्राप्त होती है। छात्राओ को कर्तव्य निष्ठा के पाठ के साथ साथ 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्री-लिटिगेशन से संबंधित विवाद, गृहकर, जलकर, बिजली बिल, राजस्व कर, चालान तथा वैवाहिक विवादो को निस्तारित कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही यह भी अवगत कराया कि यदि किसी का मुकदमा चल रहा है और अधिवक्ता नही है गरीब है तो प्रार्थना पत्र के साथ आय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा। छात्राओं के मध्य विधिक जागरूकता शिविर में बताया कि सभी अपने परिवार व आसपास के लोगों को उपरोक्त जानकारी दे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिंदकी रचना यादव, प्रधानाचार्या रति वर्मा प्रधानाचार्या, सूबेदार मेजर रामकृष्ण पराविधिक स्वयं सेवक, लोकनाथ पाण्डेय, पराविधिक स्वयं सेवक स्वयंबर सिंह समाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक तथा छात्राये आदि उपस्थित रहे।