कौशाम्बी। सिराथू बिकास खण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी व समूह अध्यक्ष द्वारा अक्टूबर-नवंबर महीने का पुष्टाहार नहीं वितरण किया जा रहा है जिला अधिकारी ने निर्देशित किया है कि अक्टूबर-नवंबर माह का पुष्टाहार धात्री गर्भवती एवं बच्चों को दिसंबर महीने में दिया जाएगा लेकिन डीएम का निर्देश सीडीपीओ सिराथू पर लागू नहीं हो रहा है चर्चाओं पर जाएं तो गर्भवती धात्री और बच्चों के बीच वितरण होने वाले अक्टूबर-नवंबर के पुष्टाहार की सिराथू क्षेत्र में कालाबाजारी कर पात्रों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है अक्टूबर-नवंबर महीने के पुष्टाहार को दिसंबर महीने के साथ दिए जाने के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी दिसंबर माह में धात्री गर्भवती और बच्चों को एक महीने का ही पुष्टाहार दिया जा रहा है जिन ग्राम पंचायतों में पात्रों ने विरोध किया उनके साथ अभद्रता कर उन्हें केंद्रों से भगाया जा रहा है पुष्टाहार वितरण की शिकायत मिलने के बाद कई ग्रामों में जाकर हकीकत की जानकारी ली गयी जिसमें कई ग्राम सभा में बताया गया कि पुष्टाहार का वितरण नहीं किया गया ग्राम सभा कोखराज, महमद पुर, राला , सैलाबी, मलाकभायल, जमालमऊ, कशिया पश्चिम सहित कई ग्रामों में लाखों रुपये के पुष्टाहार को चोरी चुपके बेंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सुपरवाइजर के माध्यम से सीडीपीओ तक हिस्सा बॉट कर लिया है आखिर योगी सरकार के कुपोषण मुक्त उत्तर प्रदेश के बंटाधार में लगे सीडीपीओ व सहयोगियों के कारनामो की जांच कराकर क्या जिले के उच्च अधिकारी कठोर कारवाई करेगें या बाल विकास परियोजना कार्यालय सिराथू में व्याप्त धांधली निरंतर चलती रहेगी यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके कार्यालय में उपलब्ध ना होने से उनसे बात नहीं हो सकी है।