प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली के उधरनपुर जंगल से सटे सार्वजनिक स्थल पर शीशम के पेड काट लिए जाने का मामला गुरूवार को भी यहां तूल पकडे हुए दिखा। पर्यावरण सेना के पदाधिकारियो ने लालगंज पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर इसकी जांच कराए जाने की मांग उठाई। पर्यावरण के सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी की अगुवाई में एसडीएम को दिये गये ज्ञापन मे कहा गया है कि लालगंज वन प्रभाग तथा पुलिस की मिलीभगत से सत्रह दिसंबर को उधरनपुर जंगल से छः शीशम के हरे पेड़ काट लिये गये। ज्ञापन मे आरोप लगाया गया है कि इन हरे पेडो की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कृत्य किया गया है। सेना प्रमुख अजय ने ज्ञापन के जरिए कहा है कि मामले मे कार्रवाई न होने पर पर्यावरण सेना तहसील परिसर मे धरना प्रदर्शन भी करेगी। एसडीएम सौम्य मिश्र ने ज्ञापन पर लालगंज के वन क्षेत्राधिकारी से जांच कर आख्या तलब की है। एसडीएम ने ज्ञापन दाताओं को जांच के बाद दोषियो के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया। ज्ञापनदाताओं में पर्यावरण सेना के पदाधिकारियो के अलावा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, अधिवक्ता विपिन शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, सुमित त्रिपाठी, विनय शुक्ल, संतोष पाण्डेय आदि रहे।