Wednesday , December 18 2024

उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारंभ

फतेहपुर। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र आईटीआई रोड कार्यालय में एक मासीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा ने फीता काटकर कर उद्धघाटन किया। तीस प्रशिक्षणार्थियों को पेन, कांपी, बुक आदि का वितरण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का उद्योग लगा सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी अमृत लाल ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी खाद्य प्रसंस्करण का लघु उद्योग लगा सकते हैं। मशीनरी उपकरण पर एक लाख रुपये का विभाग से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के उपरान्त लाभार्थी लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जैम, जैली, आचार, लघु उद्योग लगा सकते हैं और उत्पाद बनाकर स्वरोजगार से जुड़कर अपने आय का जरिया बना सकते हैं। प्रशिक्षण में पूजा सिंह, राजेश, राजबहादुर, सुमन देवी आदि प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया। केन्द्र की कर्मचारी शंकुतला देवी उपस्थित रहीं।