उद्योग स्थापित करने के लिए सहायता दिलाए जाने का दिया आश्वासन
बांदा। सर्किट हाउस सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 के तहत जनपद स्तरीय निवेशक बैठक का आयोजन किया। इसमें उद्यमियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नए उद्योग स्थापित करने और नए निवेश को जिले में प्रोत्साहित करने के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक उद्यमी निवेश कर उद्योग स्थापित करें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एमएसएमई के तहत 50 करोड़ तक निवेश करने के लिए जनपद में 24 निवेशकों के माध्यम से लगभग 183.75 करोड़ इंटेन्ट (इच्छा) निवेश सारथी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि उद्यमी विभिन्न उद्योगों के साथ पर्यटन क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, मेडिकल क्षेत्र, होटल, योग केन्द्र, राइस मिल, फ्लोर मिल आदि क्षेत्रों में अपने-अपने उद्योग स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक निवेश कर सकते हैं।
बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर इस क्षेत्र में 10 लाख रूपये की धनराशि से अधिक निवेश करने वालों को अनुदान दिया जाता है। इसके साथ ही महिला एवं एससी/एसटी आवेदकों को 05 प्रतिशत का अतिरिक्त अनुदान भी दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बैठक में उद्यमियों से कहा कि नये उद्योगों को स्थापित किये जाने के लिए अपने प्रस्ताव दें तथा अपने उत्पादों को बढावा देकर निर्यात की नीति का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में एमएसएमई पालिसी 2022 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि माइक्रो यूनिट 01 करोड़ का निवेश करने के लिए बुन्देलखण्ड में 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी, स्माल यूनिट एवं मीडियम यूनिट में भी क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दिये जाने की व्यवस्था की गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, सदस्य सचिव जिला उद्योग बन्धु गुरूदेव, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, जल निगम, विद्युत एवं विभिन्न उद्यमी अशोक गुप्ता, मनोज जैन, वीरेन्द्र चन्देल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।