Monday , December 23 2024

उड़ान के चौथे दिन भी प्रतिभागियों में दिखा उत्साह

फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल प्रांगण में चल रहे उड़ान कार्यक्रम के चौथे दिन भी प्रतिभागियों में जमकर उत्साह देखने को मिला। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाया।
मुख्य अतिथि के रूप में डब्ल्यूएचओ हेड डा. सागर, डिपटी सीएमओ डा. इश्तियाक, अर्बन नोडल अफसर डा. राजेंद्र व जयपुरिया के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने नालंदा इंटर कालेज व सूरजदीन इंटर कालेज के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को सदभावना के साथ प्रतिभाग करने पर जोर दिया। दोनों कालेज के मध्य सम्पन्न हुए मैच में नालंदा ने विजय हासिल की। तत्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम व सरस्वती विद्या मंदिर हिंदी माध्यम के मध्य मैच कराया गया। परिणाम स्वरूप हिंदी मीडियम विजयी रहा। तीसरा मैच संत जान व स्वामी विज्ञानानंद कालेज के बीच हुआ। जिसमें संत जान विजयी रहा। सेमीफाइनल में सरस्वती विद्या मंदिर हिंदी मीडियम व संत जान ने पहला मैच खेला। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर हिंदी मीडियम विजयी रहा। अगले क्रम में सेठ एमआर जयपुरिया व नालंदा स्कूल ने सेमीफाइनल मैच खेला। जिसमें जयपुरिया स्कूल विजयी रहा। फाइनल मैच सरस्वती विद्या मंदिर व जयपुरिया स्कूल के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में सरस्वती विद्या मंदिर हिंदी मीडियम विजयी रहा। प्रतियोगिता का समापन कल (आज) किया जायेगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।