Tuesday , December 17 2024

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आज

फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कल (आज) प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की क्वेस कार्पोरेशन नई दिल्ली बरबेक नेशन दिल्ली, दिगम्बर फाइनेन्स नई दिल्ली, कोटनोवस कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स, एमएनसीएस एंड केडिट सोल्यू प्रा०लि०, शिवशक्ति बायोटेक प्रा.लि. कानपुर, पीपल दी आनलाइन लखनऊ, अपोलो होम हेल्थकेयर लि० दिल्ली, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स लखनऊ, कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू प्रा.लि. अहमदाबाद एवं पंतकली एम्रो प्रा०लि० आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन के साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु 21 जनवरी तक कार्यालय से सम्पर्क करें। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल अथवा किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180-298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।