रायबरेली (अमर चेतना)ऊंचाहार कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर लोगों को रेल ट्रैक पार करने के लिए बने लोहे के पुल से उतर रहे बुजुर्ग का अचानक पैर फिसल गया। जिस कारण वह फिसलते हुए जमीन पर आ गिरा। जीआरपी पुलिस घायल बुजुर्ग को सीएचसी ले गयी। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
किरवाहार मजरे सांवापुर नेवादा गांव निवासी बुजुर्ग केदार नाथ रेलवे के ग्रुप डी में कार्यरत थे। वर्ष 2013 में नौकरी से वीआरएस लेते हुए अपने बेटे को भर्ती करा दिया। बेटे की ऊंचाहार में रेलवे स्टेशन पर तैनाती होने के कारण मंगलवार की शाम बुजुर्ग उनसे मिलने गया था। मुलाकात के बाद सीढ़ियों के सहारे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच बरसात के कारण उसका पैर फिसल गया। और वह लोहे की सीढ़ियों पर लुढ़कते हुए जमीन पर आ गिरा। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। जीआरपी प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक के ऊपर बनी लोहे की सीढ़ियों से उतरते वक्त बुजुर्ग का पैर फिसल गया था। जिस कारण उसकी मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।