फतेहपुर अमर चेतना। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) तथा अन्य दशमोत्तर योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन से लेकर वितरण हेतु निर्गत संशोधित समय सारणी का अवलोकन करें। जिसके माध्यम से 18 जनवरी तक ही समस्त शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन आवेदनों को अग्रसारित किया जाना है। जिसमें मात्र 02 दिन ही शेष है। समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, नोडल आधिकारी छात्रवृत्ति को सूचित किया जाता है कि जिन आवेदनों को अपने संस्थान के स्तर से रिसीव/वेरिफाई कर दिया गया है। ऐसे सभी आवेदनों को अपनी लॉगिन से आज ही अग्रसरित करने करें। यदि किसी शिक्षण संस्थान के छात्रों का डेटा अग्रसरित हेतु लंबित रह जाता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्था का होगा।