फतेहपुर अमर चेतना। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहा लखनऊ रोड पर गुरूवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर ट्रक बाडी मेकर के दुकान के सामने से मरणासन्न स्थिति में पडे़ युवक को पुलिस ने परिजनों को सूचित कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बाडी मेकर मालिक उनके दो गार्डां पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने एक को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली गांव निवासी बहादुर सिंह चौहान का 27 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह चौहान ई-रिक्शा चालक था। आज सुबह सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में पडे़ युवक को उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुए परिजनों को सूचना दे दी। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई अनिल सिंह चौहान ने बताया कि रात लगभग 12 बजे बाडी मेकर मालिक धर्मेन्द्र उसके गार्ड शिवम दीक्षित का आशीष शुक्ला बहाने से भाड़ा के नाम पर उसे ले गये और उसे बुरी तरह मारापीटा व दुकान के सामने ही उसे छोड दिया। रात भर अचेत अवस्था में पडे़ ठण्ड के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई। सुबह इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके में पहुच परिजनों को सूचना देने के बाद उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि बाडी मेकर मालिक धर्मेन्द्र ने फर्जी उसके भाई पर चोरी आरोप लगाते हुए अपने दोनों गार्डां के साथ मिलकर उसके भाई को बुरी तरह मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की ओर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आशीष शुक्ला को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पाट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। अगर उसकी हत्या की गयी है तो आरोपियों बक्शा नहीं जाएगा।