प्रतापगढ़। विद्युत विभाग की लापरवाही से तहसील एवं दीवानी मुख्यालय की बाजार लालगंज में जर्जर पोल व तार गिरने में अब विभागीय जांच के चलते अवर अभियंता पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं घातक दुर्घटना होने की संभावना को नजरअंदाज करने पर विभाग के निविदा श्रमिक सुनील कुमार को भी निविदा कार्य से बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई की गयी है। जांच में जेई पर स्थानीय लोगों के द्वारा जर्जर तार के खराब होने की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने के आरोप पर शासन ने तल्खी की है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के फरमान पर लालगंज मे तैनात अवर अभियंता मो. अनवर खान को निलंबित कर दिया गया है। गुरूवार की शाम निलंबन का फरमान यहां पहुंचा तो विभाग मे हडकंप मच गया। निविदा श्रमिक सुनील की बर्खास्तगी को लेकर सेवा से सम्बद्ध कंपनी को भी निदेशक तकनीकी के पत्र से कर्मचारियों मे भी अफरातफरी का माहौल देखा गया। अधिशाषी अभियंता विद्युत लालगंज लक्ष्मीशंकर ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि निलंबित अवर अभियंता को अधिशाषी अभियंता कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। बतादंे पिछले वर्ष नवंबर माह में नेशनल हाइवे की बाजार लालगंज में जर्जर पोल अचानक गिर गये थे। दुर्घटना मे चार राहगीर गंभीर रूप से चुटहिल हो गये थे। घटना को लेकर बाजार तथा आसपास के लोगों मे काफी आक्रोश भी देखा गया था। इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने तथा दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी। विधायक के पत्र पर शासन ने मुख्यालय से अफसरो की जांच कमेटी गठित भी कर रखी है। हालांकि इतनी बडी दुर्घटना के बाद भी विभाग ने अभी तक बाजार के जर्जर पोल बदलने की जहमत नही उठाई है। विभागीय अफसरो का कहना है कि बजट की मांग शासन से की गयी है। विभाग ने सिर्फ गिरे पोलों की जगह ही नये पोल लगाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। जर्जर पोल व पुराने तारों को लेकर बाजार के अलावा नगर पंचायत के मनीपुर, अझारा वार्डो मे भी जर्जर पोल व पुराने तारो को लेकर दुर्घटना की आशंका अभी भी बनी हुई है। लोगों के बार बार शिकवा शिकायत के बावजूद विभाग न जाने क्ंयू खामोशी ओढे हुए है।