Wednesday , April 9 2025

नशे में धुत कार सवार दबंगों ने ढाबा संचालक को कार से कुचलने का किया प्रयास

रायबरेली। लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर हरचंदपुर थानाक्षेत्र के डिडौली स्थित ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर दबंगों ने ढाबा संचालक से गाली गलौज करते हुए उस पर कार से टक्कर मारते हुए फरार उत्पात मचाया था। मामले में दबंगों को हाईवे पर डिडौली के पास ही ग्रामीणों ने पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि मामला बीते शुक्रवार रात 8 बजे का है। जब उज्ज्वल सोनकर अपने चार साथियों के कल्लू ढाबा पहुंचे। खाना खाने के पश्चात् ढाबे के कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने पर उज्जवल सोनकर व उसके 4 साथियों के द्वारा गाली गलौज के साथ जब ढाबा मालिक डिडौली के सुरेश बहादुर सिंह ने पैसा मांगा तो उन्हें भी गाली गलौज के साथ उन पर वाहन से टक्कर मारते हुए सभी भाग निकले। लेकिन इस बीच हड़बड़ाहट में वाहन नहर में क्षतिग्रस्त हुआ व नशे में धुत अपने ही साथी को टक्कर मार दी जिससे भारी भीड़ के बीच पुलिस को फोन पर सूचना के बाद सभी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।