Saturday , March 29 2025

वाहन के नम्बर प्लेट पर योगी सेवक लिख कर चलना महंगा पड़ा,कटा 6 हजार रुपये का चालान

वाराणसी। दोपहिया वाहन पर नम्बर प्लेट के बीच में योगी सेवक और पुलिस कलर का चिन्ह बनवा कर चलना एक युवक को महंगा पड़ गया। वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को वाहन का 6000रुपये का चालान काट दिया। दरअसल अंकित दीक्षित नाम का एक युवक अपना भौकाल बनाने के लिए अपने मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट के बीच में योगी सेवक लिख यूपी पुलिस का प्रतीक चिह्न पुलिस कलर (नीला व लाल रंग ) बनवा कर चल रहा था। पिछले दिनों ;भोजूबीर चौराहे से अर्दली बाजार जाते समय किसी ने उसके मोटरसाइकिल का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस ने वाहन का चालान कर दिया।
बताते चलें कि आजकल कुछ युवकों पर ब्राम्हण,राजपूत,ठाकुर,अहीर,यदुवंशी आदि जातिसूचक शब्द वाहनों पर लिखवाने की फितरत है। ऐसा वे भौकाल बनाने के लिए करते हैं। ऐसे नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर पुलिस की भी नजर रहती है। ऐसे वाहनों का अभियान चलाकर पुलिस टीम चालान काटती है।