फतेहपुर। मार्ग दुर्घटनाओं मंे कमी लाये जाने के उद्देश्य से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन शहर के बाकरगंज चौराहे पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वाले वाहन चालकों को जहां नियमों की जानकारी दी वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व यातायात पुलिस टीम ने बाकरगंज चौराहे पर आम जनमानस के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की। बताया गया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें, सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलायें, शराब के नशे में वाहन न चलायें, ओवर स्पीड न चलें, सांकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलायें, वाहनों के कागजात पूर्ण रखें। यातायात पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की।