Friday , April 11 2025

पाल समाज के तीसरी बार अध्यक्ष बने डॉ0 अमित पाल

फतेहपुर। शहर के आबूनगर पाल भवन में पाल सामुदायिक उत्थान समिति प्रबंधन कार्यकारी के पुनर्गठन के लिए आम सभा की बैठक आहूत हुई। जिसमें संरक्षक मंडल बद्री प्रसाद पाल, रामसागर पाल, देवदर्शन पाल, एवं रामकृपाल की के देखरेख में नई कार्यकारिणी

का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार डॉक्टर अमित पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गंगाराम पाल, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रमा पाल, सचिव पद पर सूरजभान पाल, कोषाध्यक्ष पद पर देशराज पाल, ऑडिटर पद पर रामपाल पाल, संगठन सचिव पद पर देवी प्रसाद पाल, मीडिया प्रभारी पद पर रामचंद्र पाल एवं सदस्य पद पर श्यामलाल पाल, अखिलेश पाल, दिलीप पाल का चयन किया गया। सभी नवमनोनीति पदाधिकारियों का समाज के लोगो ने फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया।