निगरानी के लिए लेखपालों को लगाये जाने के दिये निर्देश
फतेहपुर। जनपद की सीमा से लगे निर्माणाधीन सेतु गंगा नदी पर ऊँचाहार, किशनपुर दांदो घाट, रामनगर कौहन-मर्का घाट सेतु के कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सेतुओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। उन्होंने किशनपुर-दांदो सेतु की निर्माण प्रगति की समीक्षा में कहा कि बोल्डर फिटिंग के कार्य में तेजी लायें। कार्यदायी संस्था बिल्डर फिटिंग कार्य की प्रगति फोटो प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करे। साथ ही उप जिलाधिकारी खागा को पुल के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए लेखपाल को लगाने की हिदायत दी। प्रतिदिन की रिपोर्ट लिए जाने की बात कही। उन्होंने रामनगर कौहन-मर्का घाट सेतु की जो शेष जमीन अधिग्रहण किया जाना है उसकी पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु नायब तहसीलदार को लगा दें। जिससे कि सेतु निर्माण कार्य मे कोई रुकावट न आये और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जा सके। जिससे आम नागरिकों का आवागमन सुगम बन सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, बिंदकी अंजू वर्मा, खागा मनीष कुमार सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।