Sunday , December 22 2024

डीएम-एसपी ने राधानगर थाने में सुनीं जनसमस्याएं

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास किया। उधर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवसृजित राधानगर थाने में पीड़ितों की समस्याएं सुनीं।
डीएम श्रुति व एसपी राजेश कुमार सिंह राधानगर थाने पहुंचे। जहां पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिसमें कुल बारह शिकायती प्रार्थना पत्र आये। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जाये। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए। राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, राजस्व निरीक्षक, थाना प्रभारी, लेखपाल सहित फरियादी उपस्थित रहे।