फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण के साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना की। निरीक्षण के दौरान तालाब परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटन के दृष्टिगत तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाये। इसके लिए तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल एवं नेचुरल पाथवे बनाने के साथ ही हरे पेड़ पौधे भी लगाए जायें। उन्होंने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाने की विस्तारित रूप रेखा बनाकर एक सप्ताह में देने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, अधिशासी अधिकारी समीर कुमार, नगर पालिका परिषद के एई, जेई सहित संबंधित उपस्थित रहे।