फतेहपुर जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने प्रदूषण, श्रम, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, कृषि आदि के लंबित प्रकरणों को समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी सीडा को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट पुरानी और नई को सम्मिलित करते हुए मिलान करते हुए सूची बनाये और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य 15 सितंबर 2021 तक प्रारम्भ करने के निर्देश दिए । साईफन का कार्य पूर्ण हो गया है समिति बनाकर जांच कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए । उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि जिन बैंकों में ऋण संबंधी पत्रावली लंबित है, के बैंक प्रबंधकों को बुलाकर बैठक कर पत्रावलियों का निस्तारण फौरी तौर पर कराया जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यपारियो द्वारा समस्याए बताई गई है उनका नियमानुसार त्वरित गति से निस्तारण किया जाए । उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी के लक्ष्य प्राप्त हुए है, प्राप्त आवेदन को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराए ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके । इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी, एलडीएम सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे ।