Thursday , April 10 2025

एकीकृत टीबी कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत टीबी कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी दीपक कुमार को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा उच्च जोखिम वाली जनसंख्या, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी मरीज के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज के व्यक्ति, नशा (धूम्रपान व शराब) करने वाले व्यक्ति, एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई जाए तथा उनका चेस्ट एक्स-रे एवं बलगम की जांच कराई जाए। समस्त निजी चिकित्सालय/नर्सिंग होम को इस अभियान में जोड़कर अधिकतम व्यक्तियों की जांच एवं एक्स-रे कराए जाने एवं निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को गोद लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त आम जनमानस से आग्रह किया है कि उक्त अभियान के तहत अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निक्षय शिविर में पहुंचकर स्वयं अथवा अपने परिजन की जांच कराएं एवं निक्षय मित्र बनकर टीबी धनात्मक रोगियों को पोषण पोटली देकर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान करें। समस्त जनमानस के सहयोग से जनपद अमेठी को टीबी मुक्त बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।