Tuesday , April 8 2025

जिला संयोजक ने भ्रमण कर चलाया टीएससीटी सदस्यता अभियान

कौशाम्बी। टीएससीटी के जिला संयोजक प्रज्ञानंद ने टीम के साथ भ्रमण कर टीएससीटी  सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए भ्रमण के दौरान सोमवार को माध्यमिक विद्यालय, आदर्श इंटर कालेज नेवादा, सरदार पटेल इंटर कालेज नेवादा, कोठी इंटर कालेज कौशांबी मे सम्पर्क करते हुए कौशांबी टीम के द्वारा टीएससीटी की उपलब्धियों व महत्व बताकर सभी शिक्षकों को टीएससीटी से जुड़कर सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। साथ में उनके प्रश्नों के उत्तर देकर संतुष्ट किया गया और त्वरित रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। इसी क्रम मे माध्यमिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भी जुड़कर निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला संयोजक प्रज्ञा नंद, जिला सहसंयोजक अशोक कुमार मौर्य, बालचंद, प्रेम किशोर शुक्ल, अनूप मोहन, विकास सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, गुलाब सिंह, शुभम जायसवाल, राजेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहें।