Monday , December 23 2024

कोटरा बहादुरगंज में विकास कार्यों की खुली पोल, लम्बे समय से नदारद हैं सफाईकर्मी

ऊँचाहार, रायबरेली। बजबजाती हुई नालियां और खराब सड़कें कोटरा बहादुरगंज ग्राम सभा की शान बन गई है। गौशाला में जानवरों के लिए चारा पानी की व्यवस्था नहीं है। इस ग्राम सभा में कहने को तो दो दो सफ़ाईकर्मी तैनात हैं लेकिन गांव में आते एक भी नहीं। एक तो बीडीओ साहब की गाड़ी चलाता है और दूसरा दूर से आता है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार भी बताते हैं कि साफ सफाई की व्यव्स्था इधर उधर से मैनेज की जाती है।
ऊँचाहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटरा बहादुरगंज बदहाल अवस्था में है। यहां गौशाला में मवेशियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था ध्वस्त है फिर भी बकायदा रूपयों का आहरण किया जा रहा है। इसी ग्राम पंचायत में पंचू लाल व दिलीप नाम के दो सफाईकर्मी तैनात है। लेकिन गांव में एक भी सफाई कर्मी नहीं जाता। गांव में नालियां बजबजा रही हैं और सड़कों पर गन्दगी का अम्बार लगा है। इस सब के बावजूद प्रतिमाह पैसे का आहरण किया गया है। अब समझिए की किस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
बीडीओ कामरान नोमानी ने बताया कि सफाई कर्मियों के ग्राम सभा में न जाने की शिकायत प्राप्त है। जिसकी जांच डीपीआरओ द्वारा की जा रही है। गौशाला में अव्यस्थाओं की जानकारी नहीं है। यदि गौशाला में अयवस्था है तो तत्काल इसकी जांच कराई जायेगी।