Tuesday , December 17 2024

उप्र लोक सेवा आयोग में अब बार-बार नहीं देना होगा विवरण, शुरू हुई ओटीआर व्यवस्था

-मुख्यमंत्री का युवाओं को उपहार, लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट का किया शुभारंभ

-उपयोगी होगी नई वेबसाइट, शासन एवं आयोग में होगा और बेहतर समन्वय : मुख्यमंत्री

-योगी के निर्देश, समय पर हों नियुक्तियां, लागू करें ई-अधियाचन की व्यवस्था

लखनऊ, 03 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को नये साल का बड़ा उपहार दिया है। मंगलवार को उन्होंने उप्र लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था तथा आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस व्यवस्था से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने आयोग की भावी योजनाओं, चयन कैलेंडर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। https://otr-pariksha-nic-in/ के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के लिए आयोग को बधाई भी दिया।
नई व्यवस्था ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होंगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी। ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होंगी। इससे निश्चित ही अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।