Tuesday , April 1 2025

सड़क निर्माण में धांधली 4.92 करोड़ की सड़क चार महीने में टूटी , जांच की मांग

रिपोर्ट – अविनाश पाण्डेय

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) जनपद के पटेरवा  से छिपिया गांव तक बनाई गई डामर रोड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण में डामर और रोड़ी को सही अनुपात में न डाले जाने की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है ।अभी क़रीब चार महीने पूर्व मार्ग  का डामरीकरण   किया गया है । लेकिन   प्रोजेक्ट बोर्ड पर कार्य पूर्ण होने की तिथि 10 मई 2023 लिखा गया है जो कि असत्य है। इस सड़क के निर्माण में 4.92 करोड़ खर्च किए गए हैं।  उसी डामर रोड के दोनों तरफ पटरियों पर इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है । इंटरलॉकिंग कार्य में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें पीली ईट, घटिया किस्म की डस्ट, और घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे इस पूरे मार्ग के निर्माण में जबरदस्त तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस  सड़क के निर्माण में लगी संस्था के द्वारा किस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया है इसकी गवाही सड़क अब खुद दे रही है।स्थानीय निवासी सुनील, श्री कृष्ण पाण्डेय, मुरारी गोपाल शुक्ल आदि ने इस सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जताई है और सड़क निर्माण में हो रही धांधली की जांच कराए जाने की मांग की है। इस मामले को लेकर जब क्षेत्रीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।