- 20 सितम्बर 2021 को गोली मारकर कर दी गई थी हत्या.! और पीड़ित पुत्र को है जान का खतरा
Shop Online on Amazon – Get the best deals on Amazon
जीतपाल मौर्य की मृत्यु के बाद गिरवी गाँठ का काम उसका पुत्र रामू मौर्य संभालने लगा है। पुलिस की कस्टडी डायरी में लगभग 17 से 18 लाख गिरवी गांठ का हिसाब- किताब है। जिसके लिए रामू कोर्ट और पुलिस के चक्कर लगा रहा है! किंतु अभी तक किसी भी माध्यम से उसे डायरी प्राप्त नहीं हुई है। उधर जिन लोगों ने अपने गिरवी रखे ज्वेलर्स के लिए रामू के चक्कर लगा रहे हैं।ग्राहकों में तरह-तरह की भ्रांतियां हो रही हैं।
Get 30% discount on your 1st order at Meesho, an online shopping app with a wide range of fashion, and home decor products at wholesale prices.
Use my Referral Code: STPURTU64046
Enjoy a complete shopping experience at Meesho with cash on delivery and 7-day easy return.
Download Meesho here –
https://meesho.com/invite/STPURTU64046
डायरी न मिलने से बड़ी मुश्किल , ग्राहक कर रहे अभद्रता।
पिता की मृत्यु के पश्चात रामू कार्यभार को संभाल रहे हैं ।गिरी गांठ रखे जेवर के लिए रामू भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। किंतु जिन के जेवरात गिरवी रखे हैं। उन्होंने रामू के साथ अभद्रता करना प्रारंभ कर दिया है। आज दिनांक को रामू ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम भैरमपुर निवासी रंजीत कुमार पुत्र शिवराज व पुत्तू पुत्र गुलाब अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मेरे घर पर चढ़ाई बोल दिया। मेरी मां व परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता की जेवरात न मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
थानाध्यक्ष थरियाँव सत्येंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है कल दोनों पक्षों को बुलाया गया है! और सही जानकारी देते हुए यदि आरोपी अभद्रता करते हैं! तो संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाएगा।