Friday , April 18 2025

सर्प दंश से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

रायबरेली (अमर चेतना) डीह विकास खण्ड के उढरियापुर मजरे मधुकर पुर में जगदीश उर्फ गोलू 16 वर्ष आज सुबह लगभग 3बजे रात को सो रहा था कि अचानक कंधे पर जलन सा होने लगा तो उसकी नींद खुली तो देखा कि वहां एक जहरीला सांप था। गोलू ने अपनी मामी, मामा व माँ को बताया जब तक परिजन लाइट जला कर देखते तब तक सांप गायब हो गया। परिजन किशोर को लेकर सलोन सी एच सी ले गए जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । परिजन जिला अस्पताल ले गए वहां दवा इलाज़ किया गया लेकिन गोलू की हालत में सुधार नहीं हुआ और मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। और क्षेत्र में शोक कि लहर दौड़ गई। गोलू अपनी मा , व मामा मामी का इकलौता पुत्र था,3 वर्ष की उम्र से अपनी माँ के साथ अपने ननिहाल में रह रहा था। क्यों कि मामा के पास भी कोई संतान नहीं थी।