Thursday , December 19 2024

युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ी में मिला शव

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव के सिवान स्थित एक खेत में मैनेजर गोड़ (23) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर शनिवार की रात हत्या कर दी। घटना के 48 घंटे बाद सोमवार की रात गांव के एक किशोर ने खेत में मंडरा रहे कुत्तों को देखकर वहां कुछ होने की आशंका जताई तो ग्रामीण पहुंचे। देखा कि मैनेजर का खून से लथपथ शव पड़ा है।

रैकरा गांव निवासी बंशीलाल का पुत्र मैनेजर गोड़ शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से चादर लेकर निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। मैनेजर का शव झाड़ियों में धड़ से अलग दिखाई दिया तो यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। इसके बाद पुलिस को भनक लगी तो मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय एसओजी टीम भी पहुंच गई। सीओ आपरेशन अनिल पांडेय, मड़िहान निरीक्षक शैलेश राय व एसओजी की टीम ने घटनास्थल की छानबीन कर परिजन से जानकारी ली। परिजन ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव की युवती से था प्रेम संबंध, नौ दिन पहले रचाई थी शादी

मृतक मैनेजर गोंड़ का गांव के ही युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। गत 12 फरवरी को गड़ौली धाम में युवती के साथ शादी रचाई थी, लेकिन नौ दिन के अंदर ही मैनेजर दुनिया छोड़कर चला गया। पत्नी के हाथों की मेहंदी भी छूटी नहीं थी कि उक्त वारदात हो गई।