
सोसाइटी की अध्यक्ष दीक्षा सेठी ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षित होना हर व्यक्ति के जीवन में बेहद जरूरी है। शिक्षा ही वह साधन है, जिससे हम अपने अधिकार समझ सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।” उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से वे अपने परिवार और समाज को सशक्त बना सकती हैं। दीक्षा सेठी ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर महिला आत्म निर्भर बने और शिक्षा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए ।कार्यक्रम को लेकर गांव की महिलाओं ने सोसाइटी के इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया । कार्यक्रम में सोसाइटी की सदस्य बेबी सेठी, युगांक सेठी, प्रीति सिंह, कल्पना सिंह, अनीशा सेठी और पूजा ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।