हुसैनगंज फतेहपुर। क्षेत्र के आलमपुर नरही गाँव का ट्रांसफार्मर करीब दस दिनों से फुंका पड़ा होने से गाँव में अंधेरा है।
भिटौरा क्षेत्र के सहिमापुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित आलमपुर नरही गाँव किनारे लगा ट्रांसफार्मर पिछले करीब दस दिन पहले जल गया था।ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गाँव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है।उमस भरी गर्मी में ग्रामीण अन्धेरे में रहने को मजबूर हैं।गाँव के निखिलदेव सिंह और फूलसिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है,जेई से भी समस्या के निदान के लिए अनुरोध किया जा चुका है,इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई।मोनू निषाद,भरत सिंह,उत्तम सिंह,रामबाबू दुबे,श्याम प्रकाश तिवारी तथा प्रमोद तिवारी ने जला ट्रांसफार्मर बदलकर गाँव की सप्लाई बहाल कराने की माँग की है।उधर जेई बसन्तलाल ने बताया कि लिखापढ़ी की गई है,जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा।