योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़को का दावा सिर्फ जुमला
अविनाश पाण्डेय (मुख्य संवाददाता)
ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना) योगी सरकार भले ही उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त होने का दावा करती रही हो लेकिन हकीकत बिल्कुल विपरीत है। एक ओर जहां प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के दावे किए जा रहे हैं वहीं गांव से लेकर कस्बों तक की सड़कें और हाईवे गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों की वजह से प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में लोग घायल हो रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार अपनी कुंभकर्णी नींद से उठना नहीं चाह रहे। आपको बता दें कि कानपुर से डलमऊ मुराई की बाग गदागंज जमुना पुर होते हुए प्रयागराज को जोड़ने वाला हाईवे लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुका है लेकिन आज तक किसी ज़िम्मेदार ने इसको बनवाना मुनासिब नहीं समझा। जबकि कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से इस समस्या को प्रमुखता से उठाया भी गया है। वहीं ऊंचाहार में ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है लेकिन सर्विस रोड तालाब में तब्दील हो चुकी है।
पटेरवा बाबूगंज संपर्क मार्ग की बात करें तो इसमें खतरनाक गड्ढे लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं । ऐसी ही सड़कों का हाल लगभग रोहनिया ब्लॉक और ऊंचाहार की अधिकतर सड़कों का है।इन सड़कों की बदहाली पर ध्यान देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। जबकि इन सड़कों पर प्रतिदिन गड्ढों की वजह से दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी की ज़िम्मेदार अपनी कुंभकर्णी नींद का मोह कब छोड़ पाते हैं।