रायबरेली (अमर चेतना): शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा जिला अग्रणी कार्यालय रायबरेली द्वारा रतापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एफजीआईटी शाखा परिसर में विशाल ‘‘मेगा क्रेडिट कैंप’’ का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा रु0 16.87 करोड़ का ऋण लाभार्थियों के बैंक एकाउट में वितरित करते हुए उन्हें स्वीकृति पर प्रदान किया गया। जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा बताया गया कि, जनपद स्तर समस्त बैंको द्वारा कैंप का आयोजन करते हुए रुपये 100.09 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। जिसमें बीयूपीजीबी द्वारा 25.86, डीसीबी 0.25, यूको 2.84, एसबीआई 17.25, पीएनबी 18.34, इण्डियन 1.05, यूबीआई 3.57, बीओआई 0.36, आईओबी 0.36, सेन्ट्रल बैंक 0.53, एचडीएफसी 1.41, लैंड डेवे 0.26, कैनरा 1.85, पी एण्ड एस 0.37, आईसीआईसीआई बैंक 1.26, बीओएम 0.37, आईडीबीआई लि0 0.3, एक्सेस 1.51, इन्डोसेन 0.35, बंधन 0.28 कुल 3684 एकाउन्ट को 100.09 करोड़ का ऋण वितरित कर स्वीकृति पत्र दिया गया।
आपको बता दें कि, मेगा क्रेडिट कैम्प आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रमुख अनंत कुमार दास द्वारा करते हुए बताया कि, जनपद का लीड बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा है शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभों से लाभान्वित करने के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिये गये है। उन्होंने कहा कि, लाभार्थी ऋण लेने के साथ ही समय-समय पर ऋण की अदायगी भी करते रहे। बैंक का उद्देश्य विभिन्न ऋणों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार व खासकर कृषि ऋणों के विस्तार के जरिये देश में नई ग्रामीण क्रान्ति लाना है जिससे न सिर्फ ग्रामीण भारत की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो बल्कि लोगों की आय एवं जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि विशाल मेगा क्रेडिट कैंप के माध्यम से जनपद में 100 करोड़ से अधिक धनराशि का सरकार की विभिन्न लाभ परक योजनाओं से सम्बन्धित लाभ लोन विभिन्न बैंकों द्वारा लाभार्थी को दिया जा रहा है। निश्चय ही लाभार्थी प्राप्त ऋण के अनुसार स्वालम्बन व विकास की ओर बढ़ेगे।
कार्यक्रम में ग्राहकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, युवा स्वरोजगार योजना, एम0एस0एम0ई0, पी0एम0 स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वर्णाभूषणों पर ऋण समेत कई अन्य ऋण उत्पादो की विस्तृत जानकारी भी दी गई और उन्हे वित्तीय अनुशासन का अनुपालन करने तथा खासकर किसान क्रेडिट कार्ड को 12 महीने के अंदर रोलओवर करने की सलाह भी दी जिससे कि ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा दी जा रही 3 की रियायत का लाभ भी कृषक बंधु पा सके। आयोजित किये गए कैंप के दौरान एम0एस0एम0ई0 एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ के अंतर्गत ऋण वितरण के साथ-साथ कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड व स्वयं सहायता समूहो को क्रेडिट लिंकेज भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र, रायबरेली के अपर सांखियकी अधिकारी महेश चंद्र सरोज, जिला अग्रणी कार्यालय रायबरेली की उप प्रबंधक नेहा खट्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा प्राथमिकता प्राप्त तथा वित्तीय समावेशन विभाग के प्रतीक शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा एफजीआईटी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री जे0पी0 सिंह सहित बैंक के कई शाखा प्रबंधक व अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने बैंक की उपलब्धियों के साथ ही सरकार द्वारा लाभ परक व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में आए ग्राहको को ऋण स्वीकृति पत्र दे कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जे0पी0 सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर बैंक के सभी अधिकारियों, ग्राहकों को इरादे नेक काम अनेक व मुफ्त टीका लगवाये कोरोना को हराये जागरूकता पोस्टर भी वितरित किया।