Thursday , December 19 2024

माधोपुर पाठक में क्रिकेट टूनामेंट शुरू

संवाददाता:अविनाश पाण्डेय

रायबरेली संवाददाता  (अमर चेतना) सलोन क्षेत्र के माधोपुर पाठक में गुरुवार को क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ किया जा रहा है । टूनामेंट का शुभारंभ युवा समाजसेवी भाजपा नेता देवेंद्र शेखर त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए देवेंद्र शेखर त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। वहीं युवा समाजसेवी मिंटू मिश्र अपने कार्यों में व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाए लेकिन आयोजन हेतु सहयोग और संदेश भेजते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है कि अब क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर अपना मंजिल बनाएं। इस अवसर पर आयोजक मंडल के साथ श्याम ओझा ,अतुल मिश्र टेंट हाउस के मालिक अतुल मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।