Tuesday , December 17 2024

नई व्यवस्था में अब हर माह की पहली तारीख को वेतन पायेंगे परिषदीय शिक्षक, खुशी

प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब हर माह की पहली तारीख को वेतन मुहैया हो सकेगा। प्रदेश के महानिदेशक स्कूली शिक्षा के फरमान मिलने पर जिले के बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने इस बाबत कडे निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया विलंबित होने पर जिम्मेदारो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए का फरमान यहां पहुंचा तो खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने इसे अमल मे लाए जाने के लिए सभी प्रधानाध्यापको को शिक्षको की उपस्थिति शासन के फरमान के मुताबिक मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कर लॉक करने के मंगलवार को आदेश दिया है। बीएसए भूपेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत अभी तक शिक्षको की उपस्थिति का ब्यौरा प्रधानाध्यापको द्वारा माह की इक्कीस से पचीस तारीख तक पोर्टल पर अपलोड कर लाक करना होता था। नए फरमान के तहत यह प्रक्रिया अब प्रधानाध्यापक हर माह की इक्कीस से तेईस तारीख तक ही सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद चौबीस से पचीस तारीख तक विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियो ंको ब्यौेरे की जांच कर बीएसए कार्यालय अनिवार्य रूप से अग्रसारित करना होगा। बीएसए ने दिये गये आदेश मे कहा है कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा माह के छब्बीस से उन्तीस तारीख के मध्य शिक्षको एवं शिक्षणेत्तरकर्मियों की उपस्थिति का ब्यौरा हर हाल मे कोषागार भेज देंगे। इस प्रकिया के तहत अब हर माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा। बीएसए के इस आदेश की जानकारी को लेकर मंगलवार को यहां परिषदीय शिक्षको मे खुशी भी देखी गयी।