Thursday , December 19 2024

सरकारी राशन मे घटतौली को लेकर एसडीएम से हुई शिकायत

प्रतापगढ़। कोटेदार द्वारा सरकारी राशन वितरण में की जा रही घटतौली व ग्रामीणों से अभद्रता को लेकर जनहित अधिवक्ता ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रतापरूद्रपुर गांव निवासी अधिवक्ता हरिश्चंद्र पाण्डेय ने लालगंज के एसडीएम सौम्य मिश्र को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के कोटेदार की मृत्यु होने के कारण यहां का कोटा पडोसी गांव पूरे जोधा से सम्बद्ध किया गया है। लेकिन यहां के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली की जा रही है। घटतौली को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर कोटेदार व उसके परिवार के लोग अभद्रता करते है। विरोध करने पर मारपीट पर भी अमादा हो जाते है। अधिवक्ता ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।