Friday , April 18 2025

दबंगो पर तालाब की भूमि पर कब्जा करने का आरोप , शिकायत

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पिजरी गांव के भगवानदीन ने एसडीएम राहुल देव भट्ट से शिकायत कर दबंगों पर तालाब व खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पिजरी गांव निवासी भगवानदीन ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सिराथू को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया की राजस्व अभिलेखों मे खलिहान व तलाबी रकबा के नाम दर्ज भूमि पर दबंग जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार लेखपाल से करने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से मनमानी तरीके से लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। एसडीएम ने तहसीलदार संतोष कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।