Monday , December 23 2024

मालगाड़ी के वैगन का कम्पेलिंग प्रेशर पाइप टूटा, चुनार-शक्तिनगर रेल मार्ग एक घंटे अवरूद्ध

मीरजापुर, 20 दिसंबर। चुनार-शक्तिनगर रेलवे ट्रैक पर राजगढ़ क्षेत्र के सोनबरसा रेलवे फाटक के पास गुरूवार की सुबह पिलर संख्या 2725 के करीब कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी का कम्पेलिंग प्रेशर पाइप टूट गया। इससे उसका पिछला हिस्सा 10 बोगी सहित ट्रेन से अलग हो गया। इंजन सहित 60 बोगी लुसा स्टेशन पहुंच गई। मालगाड़ी का पिछला हिस्सा गायब होने से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया।
मेमो से मिली सूचना पर रेलवे कर्मचारी सोनबरसा रेलवे फाटक पर पहुंचे। लुसा रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर पीछे इंजन के सहारे 1960 पीलर के पास मालगाड़ी के बीच के हिस्से को कम्पेलिंग प्रेशर पाइप से दोबारा जोड़ा गया। लगभग एक घंटे के बाद मालगाड़ी वहां से रवाना हुई।
लुसा रेलवे स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन का कम्पेलिंग प्रेशर पाइप टूट गया था जिससे मालगाड़ी दो भागों में बंट गई थी। इससे लगभग एक घंटे तक रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध रहा।