Tuesday , December 17 2024

तीन प्रत्याशियों समेत 13 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

 

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे पर उड़नदस्ता टीम ने जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीसागर पटेल की गाड़ी से प्रचार सामग्री बोलेरो से बरामद की है। टीम प्रभारी ने कल्यानपुर थाने में प्रत्याशी लक्ष्मीसागर, बोलेरो चालक महेश, रामचंद्र निवासी मानूडेरा, अकबर अली, अंसार अहमद, अबरार अहमद, सदाउद्दीन, तस्वर अली निवासी चंदनपुर पर आचार संहिता उल्लघंन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अयाह शाह विधानसभा के उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश कुुमार ने गाजीपुर के हनुमानगढ़ी गांव में राजू के घर पर बीजेपी का पोस्टर लगाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुनीर बक्सर के पास उड़नदस्ता प्रभारी हरिकेश गौतम ने अमित सिंह निवासी मौहार, जय कुमार उर्फ जैकी प्रत्याशी भाजपा समर्थित अपना दल विधानसभा प्रत्याशी पर प्रचार सामग्री पकड़े जाने पर आचार संहिता का उल्लघंन की कल्यानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहानाबाद उड़नदस्ता प्रभारी ललित कुमार त्रिपाठी ने बकेवर थाने में भारतीय वंचित समाज पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह, चालक बुद्घीलाल निवासी किशनपुर करली थाना जहानाबाद के खिलाफ आचार संहिता की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके वाहन से प्रत्याशी की प्रचार प्रसार सामग्री 2733 पंपलेट, टोपी, झंडा, नाम क्रमांक अंकित नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराया है। परमीशन होने पर वाहन और चालक को छोड़ा गया।