Tuesday , April 8 2025

सीओ ने भांग व शराब की दुकानों की किया जांच

कौशाम्बी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने सैनी कोतवाली क्षेत्र ने करनपुर गांव में शराब व भांग की दुकानों का निरीक्षण किया। सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर में शराब व भांग की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ सिराथू ने दुकान में स्टाक रजिस्टर देखा और दुकान में मौजूद शराब की बोतलों की गिनती कराई। उन्होंने शराब विक्रेताओं को चेतावनी भी दी कि वह प्रतिबंधित और अवैध शराब कतई न रखें और न अपने आसपास बिकने दें। अपने स्टॉक रजिस्टर को दुरुस्त रखें। साथ ही भांग की दुकान में गांजा न बेचने की हिदायत देते हुए शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए । इस दौरान सीओ के साथ थाना प्रभारी सैनी बृजेश करवरिया , चौकी प्रभारी मनोज तोमर सहित पुलिस बल मौजूद रहे।