Sunday , December 22 2024

CM खांडू ने कहा- ये 1962 नहीं है, ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, लोहे से दे रही भारतीय सेना

नई दिल्ली। तवांग में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि भारत पर अतिक्रमण करने वालों को हमारे सैनिक मुहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, बल्कि लोहा से दे रही है। बता दें कि अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसपर भारतीय सेना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, उन्हें पीछे जाने पर मजबूर कर दिया।

अरुणाचल के सीएम ने कहा- ये 1962 नहीं है

अरुणाचल प्रदेश के सीएम खांडू ने कहा, ‘यांगत्से मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हर साल मैं क्षेत्र के जवानों और ग्रामीणों से मिलता हूं।’ उन्होंने कहा कि अब 1962 जैसी स्थिति नहीं है। अगर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करता है, तो हमारे बहादुर सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, ‘ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहा से दे रही है हमारी वीर भारतीय सेना।’
बता दें कि झड़प के दौरान, दोनों सैनिकों के कुछ जवानों को चोटें आई। हालांकि, भारतीय सेना से अधिक चीनी पीएलए यानी कि चीनी सैनिक घायल हुए हैं। झड़प में करीब 6 भारतीय जवानों को चोटें आई, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, 30 से अधिक चीनी सैनिक घायल हुए। इस मामले में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी जगह पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया।